*ब्यूरो चीफ योगेश द्विवेदी कालपी (जालौन)*
कालपी (जालौन) आपको बता दें कि आज दिन शुक्रवार को कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जोल्हूपुर मोड़ हाईवे पर ट्रक में तकनीकी खराबी हो जाने के कारण दो दर्ज़न गोवंश लादे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ लिया एवं चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक कंटेनर नंबर HR55K-क 1230 मे 24 गोवंश लादकर चालक फ़िदा वारिस पुत्र बाबू इस्लाम दौलतपुर जिला कोसंबी छिंदबाड़ा से बाहर जा रहा था। जोल्हूपुर मोड़ मे कंटेनर मे तकनीकी खराबी हो गई तथा खड़ा कर दिया गया। गोवंश लदे होने की खबर मिलने पर हिन्दू जागरण मंच कालपी के अध्यक्ष नीलाभ शुक्ला कार्यकर्ताओ के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी आर. पी. सिंह, कोतवाल शिव गोपाल सिंह उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह दल वल सहित जोल्हूपुर मोड़ मे पहुंचे तथा चालक फिदा निवासी कौशांबी को हिरासत मे लेकर पूंछतांछ कर दी है। चूकि कंटेनर की तकनीकी खराबी को मेकेनिक के माध्यम से ठीक कराया जा रहा है पकडे गये गोवंशों को समीप की गौशाला मे संरक्षण के लिये पहुंचाया गया है। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने उक्त प्रकरण मे दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।