रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने प्रदेश में बद से बदतर कानून व्यवस्था को प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी नाकामी बताते हुए कहा कि रायपुर मर्डरपुर बन गया है और छत्तीसगढ़ नशे में उड़ता छत्तीसगढ़ बन गया है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के मामले में शासन प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है । उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है अपराधी शासन प्रशासन के संरक्षण में संगठित अपराध कर रहे हैं जिसकी वजह से लगातार घटनाएं घट रही है । प्रदेश की राजधानी रायपुर ही नहीं प्रदेश का हर शहर अपराधियों और नशे के सौदागरों के गिरफ्त में है । अपराधियों के बुलंद हौसलों के सामने सरकार बुरी तरह लाचार नजर आ रही है । राजधानी में शहर का कोई हिस्सा नहीं बचा जहां नशे के सौदागरों का जाल फैला हुआ ना हो , चुनाव के दौरान जब सुरक्षा व्यवस्था कड़ी से कड़ी होती है उसे दौरान भाटागांव में हत्या होना निश्चित रूप से कानून व्यवस्था पर प्रश्न
जिले में बनाया जा रहा आयुष्मान वय वन्दना कार्ड
70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा 5 लाख रूपये तक का मुफ्त उपचार धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जिले में 70 साल एवं…