Friday, October 4

कवर्धा नाथ योगियों ने मनाया मकर सक्रांति,मंत्र,योग खिचड़ी भोग लगा महायोगी गुरु गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना की गई

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुरु गोरक्षनाथ मंदिर सोनपुरीरानी कवर्धा में अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष 12 पंथ योगी महासभा के राष्ट्रीय प्रचार प्रसार प्रमुख परम पूज्य गुरुदेव महंत योगी विलास नाथ जी की आज्ञा मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से योग एवं ध्यान की कक्षा सप्ताहिक प्रारंभ की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रमुख श्री चोलेश्वर नाथ योगी ने सर्वप्रथम गुरु गोरक्षनाथ श्री को मकर सक्रांति की खिचड़ी अर्पण कर कथा गुरु की पूजन एवं वंदन कर योग एवं ध्यान शिविर की शुरुआत की योग शिविर में योगियों ने नाथ योगियों की ओमकार साधना प्राणायाम आसन व्यायाम एवं सूर्य नमस्कार मंत्र सहित अभ्यास किया योग कक्षा संचालन करने में गोरक्ष सेना के सेनापति योगेश नाथ योगी उप सेनापति विनय नाथ योगी लवकेश नाथ कुलदीप नाथ नवरंग नाथ संदीप नाथ अजय नाथ शुभम नाथ यज्ञ नाथ तथा हिंगलाज सेना से बहन रोशनी योगी स्नेहा योगी अंजलि योगी पूर्णिमा योगी और गांव के श्री हेमनाथ योगी भगवान नाथ योगी मधुर नाथ टाकेश्वर नाथ उपस्थित थे। योग एवं ध्यान के बाद गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में संध्या आरती एवं प्रार्थना की गई पश्चात सभी भक्तों को खिचड़ी और लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया योग एवं ध्यान शिविर के लिए विशेष प्रेरणा एवं सहयोग श्री धनेश्वर नाथ योगी कबीर क्रांति संपादक कवर्धा श्री भारत योगी संपादक आईएमएनबी न्यूज़ रायपुर श्री भिष्मनाथ योगी अधिवक्ता कवर्धा रघुनाथ योगी हलधर नाथ योगी योगेश नाथ योगी जी का रहा योग शिविर का संचालन भृगु नाथ योगी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *