धमतरी 28 नवंबर 2024/ खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर जिले के 100 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से अब तक कुल 25 हजार 731 पंजीकृत किसानों से कुल 11 लाख 25 हजार 515 क्विंटल 60 मिलोग्राम धान का उपार्जन किया गया, जिसकी 259.53 करोड़ रूपये है। आगामी खरीदी दिनांक 29 नवम्बर के धान खरीदी के लिए 3 हजार 178 किसानों का टोकन एक लाख 45 हजार 94 क्विंटल 40 किलोग्राम धान खरीदी हेतु जारी किया गया है।
एक पेड़ मां के नाम पर राज्यपाल रमेन डेका ने रूद्राक्ष पौधा रोपण किया
धमतरी । राज्यपाल रमेन डेका ने आज धमतरी प्रवास के दौरान जिला पंचायत परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रूद्राक्ष का पौधा रोपण किया एवं पर्यावरण…