कोरबा नोडल वनमण्डल द्वारा आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों को किया गया सूचित

कोरबा 13 दिसंबर 2024/ कोरबा नोडल वनमंडल अंतर्गत वनरक्षक के 120 पदों पर शारीरिक दक्षता परीक्षण दिनांक 04.12.2024 से इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम कोरबा में प्रक्रियाधीन है। जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया उन्हें रिजर्व तिथि 16 दिसंबर 2024 को शारीरिक दक्षता में अनिवार्य रूप से इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम कोरबा में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।

कार्यालय वनमण्डलाधिकारी कोरबा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन अभ्यर्थियों द्वारा कोरबा नोडल वनमंडल अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत किया गया है यदि वे किसी कारणवश शारीरिक दक्षता परीक्षण में उपस्थित नहीं हुए हैं, वे इस संबंध में कोरबा वनमण्डल कार्यालय को लिखित सूचना अथवा ई-मेल dfo_korba@yahoo.co.in पर 14 दिसंबर 2024 शाम 5ः00 बजे तक सूचित कर सकते हैं। आवेदन जमा कर चुकीं महिला अभ्यर्थियों को सुबह 05ः30 बजे और पुरुष अभ्यर्थियों को सुबह 07ः30 बजे भर्ती स्थल इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम कोरबा में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

  • Related Posts

    शासकीय भूमि के रिकार्ड में हेरफेर करने वालों पर करें कड़ी कार्यवाहीः- कलेक्टर

    हिट एंड रन और आरबीसी 6-4 के प्रकरणों में पीड़ितो को समय पर लाभ पहुंचाने के दिए निर्देश कोटवारी भूमि को शासन के खाते में दर्ज करने की कार्यवाही के…

    जांच दल गठित

    कोरबा 11 जनवरी 2025/कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा फ्लोरा कंपनी से ठगी की शिकार महिला/महिला समूहों को बैंक/माइक्रो फायनेंस कंपनी द्वारा लोन देने में शासकीय दिशा निर्देशों तथा आरबीआई के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *