रायगढ़, 22 दिसम्बर 2022/ जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जनसामान्य की सुविधा के लिए जिले के सभी ब्लाकों में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 23 दिसम्बर 2022 को ग्राम-लोईंग में लर्निंग लायसेंस जारी किए जाने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। 23 दिसम्बर को जिला परिवहन कार्यालय, रायगढ़ में लर्निंग लायसेंस का कार्य नहीं होगा। आवेदक लर्निंग लायसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेजों सहित किसी भी लोक सेवा केन्द्र/च्वाईंस सेंटर से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है या परिवहन विभाग की वेबसाईट www.parivahan.gov.in से स्वयं ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।