। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग आयोग के सदस्य मान . गणेश योगी जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया , गौरव मय कार्यक्रम के अध्यक्षता शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री योगी , कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मान . श्रीमती सुशीला श्री श्रीमाल, ईश्वर चंद जैन, मनीष चन्द्राकर, तारिणी ठाकुर, रौशनी मेरावी, पार्वती सोनी एवम ओमित्रा योगीउपस्थित रहे । भारत युवाओं का देश है , युवा ही राष्ट्र निर्माता है, युवा चाहे तो क्या नही कर सकते , युवा राष्ट्र को जगतगुरु बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाये अपने उद्बोधन में मु. अ.गणेश योगी ने उक्त बातें कही । कार्यक्रम के अध्यक्ष गंगोत्री योगी ने अपने सम्बोधन में महिला शसक्तीकरण की बाते कही उन्होंने कहा कि महिला अब हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे बढ़ चुकी है एक सेना के अंग बनकर जमीन एवम आकाश की सुरक्षा हो या जल में या जल के नीचे, हर जगह महिला अपनी लोहा मनवा रही है, श्री श्रीमाल ने भी अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ एक अच्छे नागरिक बनकर समाज एवम राष्ट्र के उत्थान में अहम योगदान प्रदान करने की बात कही । प्राचार्य आर .पी. सिंह ने भी 74 वीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किये । वरिष्ठ प्रधान पाठिका अनिता ठाकुर एवम वरिष्ठ व्यख्याता ज्योति गुप्ता ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध किया । वरिष्ठ व्यख्याता संजू मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किये । श्रीमती हर्षिता तम्बोली एवम नन्दकुमार सोनी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किये । कार्यक्रम के अंत मे छात्राओं ने रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम के अध्यक्ष गंगोत्री योगी से प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त किये सभी ।
भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा प्रशिक्षण
जगदलपुर । भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती 2024 का लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण पुरूष उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 से 12 दिसम्बर तक रायगढ़ स्टेडियम रायगढ़ में आयोजित…