मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी सूची की घोषणा कर दी है। इस सूची में शरद पवार गुट के नेता और सांसद निलेश लंके की पत्नी रानी लंके के खिलाफ एक उम्मीदवार शामिल है। इससे पहले अजित पवार गुट की दो लिस्ट आ चुकी है। अब तीसरी लिस्ट से चार उम्मीदवार मिलने के बाद एनसीपी ने अब तक कुल 49 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
अजित पवार ने पारनेर विधानसभा क्षेत्र से काशीनाथ दाते की उम्मीदवारी की घोषणा की है। लोकसभा चुनाव के दौरान अजित पवार गुट के निलेश लंके ने जाट नगर से शरद पवार गुट के मौजूदा बीजेपी सांसद सुजय विखे पाटिल को हराया था। इसके बाद इस साल के चुनाव में नीलेश लंके ने अपनी पत्नी रानी लंके को पारनेर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनवाया है। उनके खिलाफ दादा गुट ने काशीनाथ दाते को उम्मीदवार बनाया है।