महासमुंद : मतदान प्रतिशत बढ़ाने 20 अप्रैल को मतदाताओं से संकल्प पत्र भरवाया जाएगा

19, 20, 21 को चुनई मड़ई सहित विविध कार्यक्रम का होगा आयोजन
 
13 अप्रैल को वॉकथन और स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
 

महासमुंद 12 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी जिला स्वीप समिति श्री एस. आलोक द्वारा आज मतदाता जागरूकता अभियान के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली, बसना, पिथौरा, बागबाहरा एवं महासमुंद तथा नगरीय क्षेत्र के लिए संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत व महाविद्यालय, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों की बैठक लेकर कार्ययोजना की जानकारी दी।
बैठक में सीईओ श्री एस. आलोक ने कहा कि 20 अप्रैल को पूरे जिले में संकल्प पत्र भरवाए जाने पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड कम से कम एक हजार संकल्प पत्र के लक्ष्य को लेकर मतदाताओं से हस्ताक्षर युक्त संकल्प भरवाएं। इसके लिए आवश्यक तैयारी करें। उन्होंने सभी यूथ आइकॉन से भी संकल्प पत्र भरवाने आव्हान किया है। इसी तरह 15 अप्रैल को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से, 16 अप्रैल को नगरीय निकायों में मेंहदी प्रतियोगिता, 17 को रंगोली सजाओ, 18 को दिव्यांग रैली, 19, 20, 21 को चुनई मड़ई कार्यक्रम, 22 को युवा सम्मेलन, 23 को मतदाता मित्रों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। शनिवार 13 अप्रैल को सुबह 7ः00 बजे मिनी स्टेडियम में वॉकथान का आयोजन किया जाएगा तथा शाम स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन होगा। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जुड़े थे। इस दौरान स्वीप आइकॉन डॉ. विश्वनाथ पाणिग्रही ने कहा कि चूंकि वैवाहिक कार्यक्रम इस अवधि में आयोजित हो रहे है इसलिए जिनके घर विवाह समारोह है उनके यहां भी जाकर मतदान के लिए अपील किया जाए। इसी तरह दिव्यांगों, 85 वर्ष से अधिक आयु, विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं को मतदान के लिए समझाईश दिया जाए।
ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, स्कूलों के प्रधान पाठक तथा नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका परिषद की स्वच्छता दीदी, राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी एवं स्वयं सेवकों, स्काउट एवं गाइड के शिक्षक व छात्र-छात्राओं तथा रेडक्रास के स्वयं सेवक कैम्पस अम्बेसेडर, टीम गठित कर मतदान केन्द्रों में आगामी निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए निर्धारित कार्यक्रम अनुसार क्रियान्वयन करेंगे। बैठक में सहायक नोडल स्वीप श्री रेखराज शर्मा, नगरपालिका अधिकारी श्री टॉमसन रात्रे, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनुसूईया अग्रवाल एवं सभी जनपद सीईओ उपस्थित थे।

Related Posts

रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का विशाल रोड शो

भाजपा को जिताएं, रायपुर में कमल खिलाएं – मुख्यमंत्री साय *रायपुर|* नगरीय निकाय चुनाव में कमल का बटन दबा कर महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे सहित सभी 70 वार्डों के…

9 फरवरी की रात 12 बजे तक प्रत्याशी कर सकेंगे चुनाव प्रचार

*10-11 फरवरी को नहीं होगी कोई सार्वजनिक सभा, नुक्कड़ सभा और जुलूस, लाउडस्पीकर भी प्रतिबंधित रहेगा* धमतरी 08 फरवरी 2025/ धमतरी नगर निगम सहित सभी छह नगरीय निकायों में नगर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *