रायपुर संभाग का संभाग स्तरीय साहू महिला प्रकोष्ठ का सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह आज दिनांक 06/02/2021 को खरियार रोड जिला नुवापाडा उड़ीसा में रायपुर संभाग की संयोजिका श्रीमती राजेश्वरी साहू जी के विशेष प्रयास एवं जिला साहू संघ नवापारा के सहयोग से संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के सम्मानीय अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी जी के अध्यक्षता एवं ,अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ममता साहू जी (महिला प्रकोष्ठ) के मुख्य आतिथ्य एवं सम्मानीय श्री बसंत पंडा सांसद कालाहांडी उड़ीसा, राजू धोलकिया जी विधायक नुआपादा उड़ीसा, श्रीमती रमशिला साहू जी पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, श्रीमती रंजना साहू जी विधायक धमतरी , तुलसीदास साव जी श्रीमती सरिता साहू जी उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, श्रीमती यामिनी साहू जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ (महिला प्रकोष्ठ) , कार्यकारी अध्यक्ष सांतनु साहू जी श्रीमती विद्या देवी साहू श्रीमती चित्रलेखा साहू उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ , श्रीमती नमिता साहू जी अध्यक्ष जिला पंचायत कालाहांडी, श्रीमती तारकेश्वरी साहू जी अध्यक्ष जनपद पंचायत नुआपाड़ा उड़ीसा , श्री नानक राम साहू जी अध्यक्ष जिला साहू संघ नवापारा उड़ीसा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में रायपुर जिला, महासमुंद जिला, गरियाबंद जिला , एवं नुआपड़ा जिला की बहाने, परिक्षेत्र तहसील जिला व प्रदेश पदाधिकारी गण के साथ-साथ समाज के वरिष्ठ जन, माता- बहन,व भाई अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बहन जानकी साहू एवं राजेश्वरी साहू के द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन जिला साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री हितेश साहू के द्वारा किया गया।
Good