भानुप्रतापपुर। शिवसेना द्वारा किसानों एवं आम जनता की जन समस्याओं को लेकर पूरे प्रदेश में जन आंदोलन प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत शिवसेना द्वारा प्रत्येक जनपद पंचायत के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन भेजा जा रहा है समस्या दूर नही होने पर आगे शिवसेना द्वारा प्रत्येक ब्लाक में आंदोलन प्रारंभ किया जावेगा। शिवसेना द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि सरकारी धान खरीदी की समय-सीमा बढ़ाते हुए किसान का सम्पूर्ण धान खरीदा जावें, प्रदेश की आम जनता का पैसा जो चिटफंड कम्पनीयों ने हड़पा हुआ है उसे आम जनता को वापस किया जायें, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के सभी पात्र हितग्राहियों को पेंशन योजना, पेंशन समय सीमा पर पेंशन प्रदान किया जाये, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के सभी पात्र हितग्राहियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत् शौचालय निर्माण की राशि प्रदान करते हुए दोषी व्यकित्यों के खिलाफ कार्यवाही किया जाए, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के सभी पंचायत की नाली, सड़क, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था व गुणवत्ता युक्त निर्माण किया जाए एवं गुणवत्ता विहिन कार्य की जाँच कर दोषी पर कार्यवाही किया जाए, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर एवं नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाये एवं जिन हितग्राहियो प्रोत्साहन राशि नही मिला है उन्हें उनका प्रोत्साहन राशि अविलम्ब प्रदान किया जाए, रोजगार गारंटी योजना के तहत् कार्य करने वाले हितग्राहियों की राशि अविलंब प्रदान की जाए, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायतों में शासन से प्राप्त होने वाली समस्त योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को बिना भेदभाव का प्रदान किया जायें। ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से चन्द्रमौली मिश्र, खेमलाल माहला, अनेश नुरेटी, सुनील धु्रव, धर्मेन्द्र यादव, यश जैन, कुन्दन ताम्रकार, देवसाय कोमरा, पंचराम विश्वकर्मा, छोटु जैन, बृजकिशोर यादव आदि उपस्थित थे।