रायपुर भारत रक्षा मंच द्वारा आज फिल्म तांडव में हिंदू देवी देवताओं का अपमान किए जाने के विरोध में थाना प्रभारी तेलीबांधा श्री विनय दुबे को ज्ञापन सौंपकर फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर एवं कलाकार सैफ अली खान सहित दोषी व्यक्तियों पर जुर्म पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि आज भारत रक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं महामंत्री शिबू शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया श्री राठी ने कहां है कि फिल्म को पब्लीसिटी दिलाने के लिए लगातार देश में हिंदुओं के देवी देवताओं को अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है ऐसे लोगों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर बुढ़ापारा मैं धरना स्थल पर विशाल धरने का आयोजन किया जाएगा ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से डॉ विवेक श्रीवास्तव अखिल चटर्जी वामन गोरे चंद्रकांत तंबोली प्रेमदास टंडन अमलेश सिंह दीपक वर्मा किशोर नायक शामिल थे|