मंत्री डॉ. डहरिया प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे

रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 03 जुलाई को शहीद स्मारक भवन रायपुर में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों के सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। डॉ. डहरिया नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता धनेश पाटीला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम करेंगे। समाज के अध्यक्ष आर.पी. भतपहरी ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर, पामगढ़ की विधायक श्रीमती इंदू बंजारे, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष के. पी. खांडे, गुरु घासीदास गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष शंकर कुमार सोनवानी, राजसद्भावना समिति की अध्यक्ष श्रीमती शकुन शिव कुमार डहरिया, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पूर्व अध्यक्ष एल.एल. कोसले, सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे, घासीदास सेवा समिति सेक्टर 6 भिलाई नगर के अध्यक्ष आर. डी. देशलहरा, सतनामी समाज जिला राजनांदगांव के अध्यक्ष सूर्य कुमार खिलारी, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ. अनिल भतपहरी तथा पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगड़े को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के ऐसे सदस्य जिन्होंने सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है तथा सामाजिक हित के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है, ऐसे 50 सदस्यों को सम्मानित भी किया जाएगा।

  • Related Posts

    न्यौता भोजन से जिले के ढाई लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित

    प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना धमतरी । प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनान्तर्गत सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में न्योता भोजन का आयोजन किया जाता है। जिले…

    भू-जल प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

    धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी की उपस्थिति में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में एक दिवसीय भू-जल प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राज्य ग्रामीण विकास संस्थान रायपुर के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *