मंत्री टंकराम वर्मा 5 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह के सारंगढ़- बिलाईगढ़ में होंगे मुख्य अतिथि*
रायपुर, 03 नवंबर 2024/ राज्य स्थापना दिवस, 2024 के अवसर पर 05 नवम्बर को जिला मुख्यालयों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में मुख्य अतिथिगण की सूची राज्य शासन द्वारा जारी कर दी गई है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय सारंगढ़ में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।