कांकेर। शहर के भण्डारीपारा वार्ड में सांस्कृतिक भवन गौरा चौक में मितानिन दिवस मनाया गया इस अवसर पर वार्ड पार्षद सुशीला यादव ने मितानिनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तिलक लगाकर, श्रीफल और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। मौके पर वार्ड पार्षद सुशीला यादव ने संबोधित करते हुए समस्त वार्डवासियों की ओर से मितानिनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके निःस्वर्थ सेवा, भाव सहयोग से वार्ड और लोगो के लिए किए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद आभार किया, और आगे भी वार्ड के लोगो की सेवा, मदद करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर मितानीन कमला यादव, लिलिमा पटेल, सरिता यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोषी यादव, अनुराधा निषाद, हुमिना परिहार, अन्नपूर्णा शर्मा, सहायिका संगीता यादव, बिंदा धनकर, वार्डवासी दुलमा दुबे, खेमिन देवांगन, दिनेश यादव, मनोज ठाकुर, मुन्ना यादव, राम सेवक पटेल शिवराम यादव, लखन लाल पटेल, शालिक राम पटेल, ओम यादव, जयवीर पटेल, नीरज पटेल, किशन यादव सहित समस्त वार्डवासी उपस्थित रहे।