रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के शैक्षणिक सत्र 2022-24 के लिए स्रातकोत्तर प्रबंधन पाठ्यक्रम में पहली बार छात्रों की तुलना में अधिक छात्राओं ने प्रवेश लिया है. संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी विशाल मीणा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-24 के लिए स्रातकोत्तर प्रबंधन पाठ्यक्रम में 203 लड़कियों को तथा 125 लड़कों को प्रवेश दिया गया है.
मीणा ने बताया कि संस्थान में मौजूदा शैक्षणिक सत्र के लिए प्रबंधन में स्रातकोत्तर पाठ्यक्रम में 38 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 62 प्रतिशत लड़कियां हैं. उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-23 में 141 लड़कों की तुलना में 118 लड़कियों ने प्रवेश लिया था. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रायपुर की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी. मीणा ने यह भी कहा कि आईआईएम-रायपुर छत्तीसगढ़ का एकमात्र राष्ट्रीय संस्थान है, जिसमें इस वर्ष लड़कों की तुलना में लड़कियों का अधिक संख्या में प्रवेश हुआ है.