Thursday, September 19

राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से 46 हजार से भी ज्यादा रिक्त पदों पर होगी भर्ती   इच्छुक आवेदक 5 दिसम्बर तक करा सकते है अपना पंजीयन

रायगढ़,02 दिसम्बर 2022/ छ.ग.राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन अपेरल, बैंकिंग एवं फायनेंसियल, आई टी, हेल्थकेयर, टुरिज्म एवं हॉस्पिटलिटी, लॉजिस्टिक, मेनुफेक्चरिंग, रिटेल एवं सिक्युरिटी सेक्टर अंतर्गत विभिन्न कंपनियों से प्राप्त 46 हजार 616 रिक्तियों हेतु किया जा रहा है।
इच्छुक आवेदक 5 दिसम्बर 2022 तक अपना नाम, पिता का नाम, मोबाईल नंबर, आवेदित सेक्टर का नाम, आवेदित सेक्टर में प्रशिक्षित हां/नहीं इत्यादि की जानकारी कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायगढ़ में उपस्थित होकर अथवा व्हाट्सअप नंबर 9131098494 पर जानकारी प्रेषित कर राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने हेतु अपना पंजीयन करा सकते हैं। रिक्तियों की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायगढ़ के सूचना पटल एवं जिले की वेब साईट 222.ह्म्ड्डद्बद्दड्डह्म्द्ध.द्दश1.द्बठ्ठ में अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *