रायपुर । साइंस कॉलेज में चौपाटी के विरोध में पूर्व मंत्री राजेश मूणत का अनशन आज खत्म हो गया । उनके धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पहुंचे थे । उन्होंने इस बात की घोषणा की । केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से चर्चा करके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सभा में घोषणा की कि केंद्रीय मंत्री ने वादा किया है कि रायपुर में स्मार्ट सिटी के सारे कार्यों की जांच की जाएगी और दोषी व्यक्तियों को सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद राजेश मूणत के नेतृत्व में चल रहे धरना स्थगित किया जा रहा है परंतु प्रत्येक वार्डों में स्मार्ट सिटी व नगर निगम के भ्रष्टाचार व इस सरकार की कारगुजारी के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा।अवैध चौपाटी निर्माण के विरोध में राजेश मूणत के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना को समर्थन देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं सुनील सोनी आज धरना स्थल पहुंचें।धरने में भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे,नंदे साहू सहित वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित।