नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के अधिकारी ने कथित रूप से फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के एडका शिविर में तैनात आईटीबीपी के उप निरीक्षक सचिन धुल (29) ने बुधवार रात अपने कार्यालय में फंदे से लटककर जान दे दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बृहस्पतिवार सुबह जब शिविर के जवान धुल के कार्यालय पहुंचे तब उन्होंने उनके शव को फंदे से लटकता पाया. बाद में उन्होंने इसकी जानकारी वहां मौजूद अन्य अधिकारियों और पुलिस को दी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आईटीबीपी के 45 वीं बटालियन के इस अधिकारी ने बिजली के तार से फंदा लगा लिया. उन्होंने बताया कि धुल कुछ माह पहले की छुट्रटी से अपने कार्यस्थल लौटे थे. दिल्ली निवासी उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है.