Friday, October 11

स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता हुई शुरुआत

जशपुरनगर 14 सितम्बर 2024/ स्वच्छता ही सेवा 2024 अन्तर्गत ’’स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की जशपुर जिले में शुरुआत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत कलेक्टर डां. रवि मित्तल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में ’’एक पेड़ मां के नाम’’ कार्यक्रम के साथ पूरे जिले में ’’स्वच्छता ही सेवा 2024’’अभियान की शुरुआत हुई। स्वच्छता ही सेवा अभियान आज 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाया जावेगा। यह अभियान स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित है। विदित हो कि स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत 2014 में हुई थी, 2024 में इसके 10 वर्ष पूर्ण हो गये हैं।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों के भागीदारी से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें स्वच्छता चौपाल, सामुदायिक शौचालय की सफाई व सौन्दर्याकरण, स्वच्छता रैली, स्कूलों में निबंध, पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्वच्छाग्रहियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई दफ्तर की शान 01 घण्टे का श्रमदान, बाजार-हाट की साफ-सफाई, स्वच्छता शपथ, तथा सी.टी.यू. (स्वच्छता लक्षित इकाई) की पहचान व श्रमदान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।

जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *