Tuesday, October 8

नवागढ़ विधायक ने किया नये विद्युत वितरण केंद्र बालसमुंद का शुभारंभ 31 ग्रामों के लगभग 6592 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

बेमेतरा 23 दिसंबर 2022-छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के तहत विभागीय संचारण-संधारण संभाग बेमेतरा के ग्राम बालसमंुद में आज शुक्रवार को नये विद्युत वितरण केंद्र का शुुभारंभ किया। वितरण केंद्र का शुभारंभ संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे द्वारा किया गया। श्री बंजारे ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत कंपनी एवं अन्य ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बालसमुंद में नया वितरण केंद्र बन जाने से उपभोक्ताओं को नजदीक में ही विद्युत कार्यालय उपलब्ध हो सकेगा एवं सभी विद्युती संबंधी कार्य के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि ग्राम बालसमुंद में नया वितरण केंद्र के शुभारंभ हो जाने से अब इसके अंतर्गत 31 ग्रामों के लगभग 6592 उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी समस्या के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से हो सकेगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा श्रीमती रेवती हिरेन्द्र साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सीएसपीडीसीएल के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *