अंधियारखोर में नये विद्युत वितरण केंद्र का नवागढ़ विधायक ने किया शुभारंभ 27 ग्रामों के लगभग 5211 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

बेमेतरा 22 दिसंबर 2022-छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के तहत विभागीय संचारण-संधारण संभाग बेमेतरा के ग्राम अंधियारखोर में आज शुक्रवार को नये वितरण केंद्र का शुुभारंभ किया गया। वितरण केंद्र का शुभारंभ संसदीय सचिव छ.ग. शासन व विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे द्वारा किया गया। श्री बंजारे ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत कंपनी एवं अन्य ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अंधियारखोर में नया वितरण केंद्र बन जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, सभी विद्युतीय समस्याओं का निवारण अब अंधियारखोर में ही हो जाएगा।
कार्यक्रम में वितरण कंेद्र के विषय में प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर ने बताया कि ग्राम अंधियारखोर में नया वितरण केंद्र का शुभारंभ हो जाने से इसके अंतर्गत 27 ग्रामों के लगभग 5211 उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी समस्या के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से हो सकेगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा श्रीमती रेवती हिरेन्द्र साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सीएसपीडीसीएल के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार के प्रतिभा सम्मान समारोह में हुए शामिल

*सोनार समाज के सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा* रायपुर 16 मार्च 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज जशपुर विकासखंड के श्याम पैलेस में आयोजित राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार…

शोषित-पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु करें कार्य – मुख्यमंत्री साय

*मुख्यमंत्री श्री साय ने बार काउंसिल के जीर्णोद्धार एवं ई-लाइब्रेरी निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए प्रदान करने की घोषणा की* *जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ*…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *