Thursday, March 28

सड़क एवं पुल-पुलियों का जायजा लेते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बीजापुर  । कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वाष्णैर्य ने भैरमगढ़ ब्लॉक के संवेदनशील क्षेत्र कुटरु एवं बेदरे सहित आस-पास के क्षेत्रों का दौरा कर सड़क पुल-पुलिया एवं निर्माण कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान इंद्रावती नदी पर निर्माणाधीन उच्च स्तर पुल का अवलोकन करते हुए पिलर के निर्माण कार्य में गति लाने, मजदूरों की संख्या बढ़ाने एवं उन्नत किस्म के अच्छे मशीनों का उपयोग करने के निर्देश दिए। वहीं नदी किनारे की मिट्टी का उपयोग करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्यों में नदी किनारे की मिट्टी का उपयोग न करे। कुटरु से बेदरे के बीच सड़क की स्थिति को देख जहां-जहां सड़क कटा हुआ वहां तत्काल कांक्रीटकरण करने निर्देश दिए। बेदरे से मज्जीमेंड्री कुंगलेर तक निर्माणाधीन सड़क पीएमजीएसवाई द्वारा बनाया जा रहा है। उसका अवलोकन करते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। किसी भी परिस्थिति में गुणवत्ताविहीन निर्माण न हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए।
रीड एलांग बाय गूगल ऐप की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यशाला
समर्थन बुनियादी शिक्षा अभियान बीजापुर के अन्तर्गत  विकासखंड भैरमगढ़ में रीड एलांग बाय गूगल  ऐप पर पोटाकॅबिन पुसनार में विकासखंड के समस्त सीएसी व समस्त प्राथमिक शाला के प्रधानपाठकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बच्चों के बुनियादी भाषाई ज्ञान को बढ़ावा देने पर रीड अलोंग ऐप के उपयोग के बारे में साथ ही सुघर पड़वैया, एफएलएन सर्वे, निष्ठा 4.0 के बारे में प्रस्तुति के साथ संबंधित विषयों पर परिचर्चा किया गया।  रीड अलोंग बाय गूगल ऐप को कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा द्वारा जिले में  17 अक्टूबर को लॉन्च किया गया है, जिसके उपरांत यह ऐप को जिले के समस्त विद्यालयों में पहुंचने की दिशा में गांधी फेलोज द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में भैरमगढ़ के पोटाकेबिन पुसनार विकासखंड के समस्त सीएसी और प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानपाठकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस में गांधी फेलो प्राची तुमसरे ने रीड अलोंग बाय गूगल ऐप का परिचय देते हुए इसके महत्व को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया, इसके पश्चात बीजापुर का पार्टनर को 1234ड्ढद्बद्भड्ड को इस ऐप में जोड़ा गया साथ ही उपस्थित सभी को डाउनलोड करवाया गया तथा रीडिंग ग्रुप बनाना भी बताया गया। उसके बाद गांधी फेलो सागर गजभिये ने रीड अलांग एप का लाइव डेमो के साथ कहानी का पठन तथा गेम को शिक्षकों के द्वारा खेलकर बताया कि आप बच्चों को कैसे एप के माध्यम से पढ़ा पायेंगे जिससे बच्चों का पढऩे का स्तर बढ़ा पायेंगे। यह ऐप सभी के लिए फायदेमंद है इस ऐप से बच्चे अलग अलग  कहानियों को पढ़ सकते हैं, साथ ही साथ बच्चे खेल-खेल में भाषा सीख सकते है। इस ऐप में दीया नाम की गूगल असिस्टेंट जो कि बच्चों को शिक्षक के रुप मे पढऩे में मदद करती है, और इसमें एक हजार से भी अधिक कहानियां तथा रोचक खेल इसमें शामिल है साथ ही आठ अलग-अलग भाषाओं में बच्चे पढऩा सीख सकते हैं। इसमें से कहानी को जब बच्चें जब अच्छे से पढ़ते हैं तब बच्चों को सितारे इनाम के रुप में मिलते है, साथ ही दिया शाबाशी भी देती है। यह ऐप बिना इंटरनेट कनेक्शन से भी चला सकते है, ज्यादातर गांवों में नेटवर्क की सुविधाए नही होती है इस उपलक्ष्य से भी यह ऐप बच्चों के लिए काफी फायदेमंद है। इस कार्यक्रम में बीआरसी श्री विजय ओयम, एबीईओ जे आर शोरी, ईडीएम श्री आशीष वर्मा, पीएमयू ललित निषाद और महेश राजपूत, गांधी फेलो सागर गजभिये एवं प्राची तुमसरे के साथ साथ 20 सीएसी और 187 प्रधानपाठक उपस्थित थे। दंतेवाड़ा। जिले में अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही पुलिस एवं आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं सुश्री आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में गीदम पुलिस गांव-गांव में जन संवाद कार्यक्रम के तहत जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहीं है। जन संवाद कार्यक्रम के तहत आज थाना गीदम से थाना प्रभारी निरीक्षक सलीम खाखा के नेतृत्व में पुलिस की टीम संवेदनशील ग्राम बड़े तुमनार पहुंचकर ग्राम बड़े तुमनार के ग्रामीणों से मिलकर सर्व प्रथम गांव की वर्तमान परिस्थितियों, नक्सली समस्याओं व धान खरीदी आदि की जानकारी ली गई। उपस्थित ग्रामीणों को वर्तमान में घटित हो रहे सायबर अपराधों, ऑनलाईन ठगी, बैंकिंग फॉड, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियम, नशे के दुष्परिणाम आदि की जानकारी देकर इन अपराधों से बचाव के तरीके बताए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *