Friday, October 11

नवपदस्थ कलेक्टर गोपाल वर्मा ग्राम बिरकोना पहुंचकर जल जीवन मिशन के कार्यों का औचक निरीक्षण किया, ईई और ठेकेदार पर कलेक्टर भड़के

कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में नियम-शर्तां का उल्लंघन करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही करने के दिए निर्देश

नवपदस्थ केलक्टर श्री वर्मा का औचक निरीक्षण जारी

कवर्धा, 27 सितम्बर 2024। कबीरधाम जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने शुक्रवार को कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम बिरकोना पहुंचे और केन्द्र तथा राज्य शासन की प्राथमिकता में शामिल जनजीवन मिशन के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बिरकोना निवासी विरेन्द्र चंद्रवंशी,अघनु धुर्वे सहित अन्य ग्रामीणों के घर पहुंच कर जल जीवन मिशन के तहत घर-घर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के बिछाई गई पाईप लाईन और नल के स्ट्रक्चर का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश स्ट्रक्चरों में नल गायब मिले। गलियो में पाईप लाईन का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने संबंधित एजेसी द्वारा मिशन के कार्यों को निविदा नियम-शर्तों के तहत नहीं करने तथा मिशन के कार्यों में कोताई बरतने पर संबधित विभाग के ईई और ठेकेदारों पर कड़ी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए जल जीवन मिशन की फीडबैक भी लिए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने निरीक्षण के पूरे कबीरधाम जिले के जल जीवन मिशन के कार्यों की पूरी जानकारी तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ईई को निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्य, पूर्ण कार्य, प्रगतिरत कार्यों और प्रांरभ होने की तिथि तथा निविदा-शर्तों के तहत निर्माण कार्य पूर्ण होने की अवधि की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण तथा शहरों में घर-घर स्वच्छ तथा निर्मल जल की आपूर्ति करना इस योजना का उद्देश्य है। यह लोक-स्वास्थ्य से जुड़ी एक महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना में कोताई बिल्कुल बर्दास्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने ग्राम बिरकोना के कार्यों का सुधार करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अधिकारी श्री दीलिप सिंह राजपूत ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम बिरकोना में 496 घरों में पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 435 घरों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है, शेष कार्य प्रगति पर है। उन्होने बताया कि गांव में स्थल विवाद होने के कारण पानी ठंकी का निर्माण कार्य रूक गया था। स्थल विवाद का निराकरण के बाद पानी ठंकी का निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू हो गई हैं। जल जीवन मिशन अंतर्गत कबीरधाम जिले के 959 ग्रामों के लिए योजना तैयार की गई है, जिसमे से रेट्रोफिटिग की 231, सिंगल विलेज की 542 व सोलर पंप आधारित 186 ग्राम सम्मिलित है। सभी ग्रामों में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *