Thursday, October 10

पोषण पखवाड़ा का आयोजन 20 मार्च से प्रदेश में पोषण जागरूकता के लिए आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

*मिलेट्स के लाभों के बारे में लोगों को बताया जाएगा*

रायपुर, 17 मार्च 2023/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों तथा महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल संबंधी जागरूकता और आदतों में सुधार लाने के लिए जनजागरूकता के उद्देश्य से 20 मार्च से 03 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा के दौरान जागरूकता रथ द्वारा प्रमुख पंचायतों एवं हाट-बाजारों में महिलाओं एवं बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य एवं देखभाल संबंधी उचित आदतों के विकास एवं सुधार के संबन्ध में वीडियो क्लिप का प्रदर्शन करते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

गौरतलब है कि कुपोषण एवं एनीमिया के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। व्यक्तिगत एवं समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान का एक प्रमुख उद्देश्य है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मार्च एवं अप्रैल माह में पोषण पकवाड़े का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2023 को संयुक्त राष्ट्र महासभ द्वारा इंटरनेशनल मिलेट वर्ष घोषित किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए इस साल पोषण पकवाड़ा के दौरान मिलेट्स से मिलने वाले पौष्टिक लाभ के प्रति जन-जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित किए जाऐंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *