रामदास स्मृति अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन मुख्य अतिथि रहे ओ.पी. चौधरी

रायगढ़ – नगर पंचायत सरिया में आयोजित रामदास स्मृति अंतर्राज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन पूर्व आई.ए.एस. व भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश चौधरी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, उपस्थित होकर उक्त खेल प्रतियोगिता को सराहा और इस अवसर पर प्रखर समाजसेवी रहे स्व. रामदास अग्रवाल के स्मृति में पौध रोपण किया। साथ ही साथ रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में दिए जाने वाले योगदान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। 
इस अवसर पर रामदास स्मृति अंतर्राज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन समिति द्वारा भाजपा नेता ओम प्रकाश चौधरी, गुरूपाल भल्ला, उमेश अग्रवाल, आलोक सिंह, पवन शर्मा सहित अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के चौथे दिवस पर आमंत्रित मुख्य अतिथि ओम प्रकाश चौधरी सहित सभी भाजपा नेता गण द्वारा सर्वप्रथम स्व. रामदास अग्रवाल के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। उसके पश्चात् इस अवसर पर उनके द्वारा समाज हेतु दिए गए योगदान को भी अतिथियों ने याद किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय के पश्चात् ओम प्रकाश चौधरी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में योगदान देने वाले लोग ही समाज के स्मृति में अमरत्व को प्राप्त कर लेते हैं। वैसे ही व्यक्ति स्वर्गीय रामदास अग्रवाल जी थे। उनके द्वारा समाज में योगदान के कारण ही आज उनके स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता कराई जा रही है। वहीं उन्होंने सम्बोधन में रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास द्वारा प्रकृति के संरक्षण में किए जाने वाले कार्यों का भी उल्लेख करते हुए उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उसके पश्चात् सभी अतिथियों द्वारा पौध रोपण किया गया। मैच में अतिथियों के आकर्षण के केन्द बने रहे छत्तीसगढ़ी में कॉमेंट्री करने वाले घनश्याम चौहान क्योंकि उनका चुटीला अंदाज और  कॉमेंट्री   करने का तरीका लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। इसलिए अतिथियों ने भी उनके कॉमेंट्री की प्रशंसा की।
इन टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल
आज पहला मैच एम.एच. इलेवन और एम.डी. इलेवन रायपुर के बीच खेला गया, जिसमें एम.एच. इलेवन विजयी रहा। वहीं दूसरा मैच के.के. इलेवन (ओडिशा) और सी.एस.ई.बी. सरिया के बीच खेला गया, जिसमें के.के. इलेवन विजयी रहा। इस प्रतियोगिता में कल से सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें चार टीमों ने अपना जगह बना लिया है, जो कि जावेद बॉयज क्लब रायगढ़, समृद्धि 11, के.के. इलेवन (ओडिशा) व तरकेला टाइटंस के बीच कल से सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। वहीं इन चार टीमों में से जीतने वाली दो टीमों के बीच दिनांक 24 दिसम्बर दिन शनिवार को सरिया हाई स्कूल मैदान में फाइनल खेला जाएगा।

Related Posts

नक्सलवाद के समूल उन्मूलन की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़: मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा – मुख्यमंत्री

*नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में मिली ऐतिहासिक सफलता पर मुख्यमंत्री ने दी सुरक्षाबलों को बधाई* रायपुर, 9 फरवरी 2025: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में…

दुर्ग में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ऐतिहासिक रोड शो, कमलमय हुआ पूरा शहरदु दुर्ग शहर के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा है जरूरी

  दुर्ग/रायपुर| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा दुर्ग में आयोजित विशाल रोड शो में शामिल हुए और जनता से महापौर प्रत्याशी श्रीमती अल्का बाघमार और सभी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *