राष्ट्रीय पर्व पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा दिलायी मौलिक कर्तव्यों की शपथ

बेमेतरा । बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर में पहली बार नई रीति से स्वतंत्रता दिवस को हर्षोउल्लास के साथ न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण व उनके नन्हें-मुन्हे बालकों के साथ मनाया गया। उक्त कार्यकम में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। कार्यकम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ीय राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” से करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण व उनके नन्हें-मुन्हे बालकों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। माननीय बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों से कहां गया कि हमें भारत के नागरिक होने के नाते हमारें अधिकारों की भली-भांति जानकारी है और उसके लिए हम सभी सदैव जागरूक भी रहते है। 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम वर्ष 2047 तक “विकसित भारत” बनाने की है जिसे पूर्ण करने के लिए हमें अपने कर्तव्यों का भी पालन करना भी अति आवश्यक है इसी उद्देश्य के साथ माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा संविधान के अनुच्छेद 51-क में उल्लेखित 11 मौलिक कर्तव्यों का वाचन कर कार्यकम में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को उनका पालन किये जाने की शपथ दिलायी गई।

  • Related Posts

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 23 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का करेंगे शुभारंभ

    *कृषि विश्वविद्यालय में एग्री कार्नीवाल-2024* रायपुर, 22 अक्टूबर 2024/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया जा रहा…

    वनमंत्री ने घायल जवानों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना

    रायपुर, 22 अक्टूबर 2024/ वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में इलाजरत घायल जवानों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनके…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *