अम्बिकापुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन द्वारा जिला अन्तर्गत “जाबो” कार्यक्रम के तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण एवं तैयारी कार्य के प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर को नोडल अधिकारी एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सरगुजा के जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी कड़ी में प्रचार-प्रसार अधिकारी नियुक्त करते हुए शहरी क्षेत्र में नगर पालिक निगम अम्बिकापुर हेतु आयुक्त नगर पालिक निगम, नगर पंचायत लखनपुर हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी लखनपुर एवं नगर पंचायत सीतापुर हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीतापुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत अम्बिकापुर हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी अम्बिकापुर, जनपद पंचायत लखनपुर हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी लखनपुर, जनपद पंचायत उदयपुर हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदयपुर, जनपद पंचायत सीतापुर हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीतापुर, जनपद पंचायत मैनपाट हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैनपाट, जनपद पंचायत बतौली हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी बतौली एवं जनपद पंचायत लुण्ड्रा हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी लुण्ड्रा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।