भोपाल (IMNB). मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मानसरोवर सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संजय कश्यप, आचार्य पं. सलिगराम तेनगुरिया, पं. डॉ. श्रीकांत मिश्रा, पं. लेखराज शर्मा तथा अन्य सदस्यों ने निवास कार्यालय में भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को समिति के पदाधिकारियों ने भोपाल-इन्दौर मुख्य मार्ग पर ग्राम फंदा कला स्थित मानसरोवर धाम में नवनिर्मित शिवलोक के संबंध में अवगत कराया। शिवलोक में 51 फिट पाषाण शिव प्रतिमा, हजारी महादेव तथा कैलाश पर्वत के गर्भगृह में 12 ज्योतिर्लिंग प्रतिलिपि स्थापित की गई है। समिति सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को 26 जनवरी से 3 फरवरी तक होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए आमंत्रित किया।