
गोरखपुर 25 मार्च। स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान से निकलने वाली विशाल शोभायात्रा में ओम में आस्था रखने वाले सभी सनातनी एक साथ चलेंगे।
उक्त बातें विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने एक वार्ता में कही। प्रजापति ने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू संगठन विश्व हिंदू महासंघ की स्थापना 12 अप्रैल सन 1981 को काठमांडू, नेपाल में हुई। महासंघ अपनी 42 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 12 अप्रैल को लखनऊ में गोमती तट पर स्थित लक्ष्मण मेला मैदान से हजरतगंज, अटल चौक , राज भवन, विधान भवन से होकर दसनब्बे चौराहा तक एक दिव्य भव्य शोभायात्रा निकालेगा। हिंदुत्व पुनर्जागरण अभियान के महानायक योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वृहद हिंदू समाज को एकजुट करना ही यात्रा का एकमात्र उद्देश्य है।
शोभायात्रा में बौद्ध धर्म ,जैन धर्म, सिख धर्म, नाथ पंथ, रैदास पंथ, शैव, शाक्त, वैष्णव, रागी, बैरागी, नागा इत्यादि ओम में आस्था रखने वाले सभी सनातनी साथ चलेंगे । प्रजापति ने कहा कि घोड़ों, बग्घियों व चार पहिया वाहनों पर चलने वाली भारत माता, राम, कृष्ण ,शिव ,गोरखनाथ, पशुपतिनाथ, बजरंगबली ,नवदुर्गा, डमरु दल, गौ, गंगा ,गीता, गायत्री ,मां पाटेश्वरी, रानी लक्ष्मीबाई इत्यादि की केसरिया ध्वज से सजी-धजी झांकियों से भारत की सांस्कृतिक विरासत का लघु रूप राजधानी की सड़कों पर दिखाई पड़ेगा। शोभायात्रा के संयोजक लखनऊ मंडल प्रभारी संजय शुक्ल लखनऊ की जिला इकाई के साथ यात्रा की तैयारियों में युद्ध स्तर पर डट गए हैं। इसमें प्रदेश के कोने-कोने से महासंघ के साथी भाग लेंगे । #yogiadityanath #vishvhindumhasngh #nepal #भारत #bhikhariprjapati