
रायपुर। विधानसभा में आज शून्यकाल में विपक्षी सदस्यों ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अपमान का आरोप लगाया। सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभिभाषण की जो प्रति राज्यपाल से पढ़वाई गई उसमे आरक्षण से संबंधित तीन लाइन ही थी । जबकि जो कॉपी सदन में बटवाई गई उसमे आरक्षण से संबंधित अनेक बातो का उल्लेख था । इस पर ही नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल , सदस्य अजय चंद्राकर और सौरभ सिंह ने राज्यपाल का अपमान बताया और विशेषाधिकार हनन की सूचना देकर इस पर चर्चा की मांग की । इस मामले में मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि आरक्षण को लेकर विपक्ष ने सही भूमिका नहीं निभाई है जबकि यह प्रदेश के युवाओं के भविष्य से जुड़ा मामला है । विपक्षी सदस्यों ने इस मामले में चर्चा की मांग की । दोनों ओर से ही पक्ष विपक्ष के सदस्य इस मामले में हंगामा करने लगे । इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष संतकुमार नेताम ने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी ।