मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर कोनपारा जलाशय योजना में कार्य किए मजदूरों का रुका हुआ मजदूरी का हुआ भुगतान

मजदूरों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति किया आभार व्यक्त
जशपुरनगर 13 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया के पहल पर कोनपारा जलाशय योजना तहसील फरसाबहार में काम किए  मजदूरों के रुकी हुई मजदूरी की राशि का भुगतान करा दिया गया है। मजदूरों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
     तहसील  फरसाबहार कोनपारा जलाशय में काम करने वाले मजदूर ग्राम दलटोली निवासी रामशंकर कालो सहित अन्य मजदूरों ने कैंप कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि उनके द्वारा कुछ वर्ष पूर्व कोनपारा जलाशय में मजदूरी कार्य किया गया था। लेकिन आज तक उनका भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने जल्द भुगतान दिलाने की मांग की। कैंप कार्यालय के इस पर तत्काल कार्यवाही की। इसके फलस्वरूप जल संसाधन विभाग द्वारा मजदूरों की रुकी हुई 50,808 रूपए का मजदूरी भुगतान करा दी गई है।
    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की मांगों और समस्याओं के सामाधान का क्रम सतत रूप से जारी है। कैंप कार्यालय के पहल पर लोगों की स्वास्थय से जुड़ी समस्या, राजस्व, बिजली, पानी, सहित और अन्य मांगों और समस्याओं का निराकार पूरी प्रतिबद्धता से  किया जा रहा है।
  • Related Posts

    मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में कालीचरण को मिली बैटरी चलित ट्राई साइकिल

    मिला नया सहारा, अपना कार्य स्वयं करने में होंगे सक्षम खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को दिया धन्यवाद जशपुरनगर । मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की संवेदनशील पहल से…

    नगरपालिका परिषद् व नगर पंचायतों के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑसिफर नियुक्त

    जशपुरनगर । छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग नवा रायपुर द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा छत्तीसगढ़ नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 13 एवं नियम 14 में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *