कलेक्टर श्री नम्रता गांधी के निर्देश पर आज नगर सेना कमांडेंट सुश्री शोभा ठाकुर, तहसीलदार श्री सूरज बनछोर, नगर निगम और पुलिस की टीम ने मोनोनाइट स्कूल मैदान में लगाए गए 28 फुटकर और नगर के थोक फटाका दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने फटाका दुकानों में किसी दुर्घटना या अनहोनी से बचाव हेतु अग्निशमन यंत्र, पानी, रेत, बिजली के तारो की स्थिति सीसीटीवी कैमरा आदि का निरीक्षण किया। अधिकारियो ने पाया की दुकानों मे सभी दुकानदारों ने सुरक्षा के मापदंडो का पालन किया है । इसके लिए पानी, रेत, स्पर्किंग ना हो इसलिए बिजली के तारों की सुरक्षित व्यवस्था की है। अधिकारियो ने दुकानदारो को खरीदी के लिए आने वाले ग्राहकों के वाहनो को पार्किंग स्थल पर रखवाने के निर्देश दिए।
युवा उत्सव का अर्थ युवाओं की प्रतिभाओं को उजागर करना है-विधायक सिहावा अंबिका मरकाम
नगरी में आयोजित किया गया विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव धमतरी 06 दिसम्बर 2024/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी…