Thursday, April 18

समर्थन – सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट संस्था के द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग उत्सव एवं कोविंड टीकाकरण कराने हेतू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया !

कवर्धा – समर्थन – सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट संस्था के द्वारा दिनांक 03 दिसंबर 2022, ग्राम महराटोला, स. लोहारा, जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग उत्सव एवं कोविंड टीकाकरण कराने हेतू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया !   कार्यक्रम के अतिथि श्रीमती लीला धनुक वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत स. लोहारा, श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉ. संजय खरसन खंड चिकित्सा अधिकारी लोहारा, सुश्री संगीता भगत बीपीएम, श्री दौलत राम कश्यप अध्यक्ष, आस्था समिति एवं पूर्व मनरेगा लोकपाल कबीरधाम एवं बेमेतरा, श्री सीताराम पटेल सरपंच ग्राम पंचायत महराटोला, श्रीमती सरपंच छोटू पारा, श्री मोहन राम पुनासा प्रधान पाठक शा.पूर्व मा.शा. महराटोला, स्वास्थ्य विभाग टीम, दिव्यांग जन फोरम कवर्धा एवं नागरिको की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती धनुष वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत लोहारा ने कहा कि दिव्यांग के द्वारा अनेकों कार्य किया जा रहा हैं, वे लोग अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं, उनसे हमें प्रेरणा लेना चाहिए !
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनिषा ठाकुर रावटे अति.पुलिस अधीक्षक ने दिव्यांग जनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति को चोट लग जाता हैं तो कितना दर्द होता हैं, दिव्यांग तो जन्म से नहीं होता हैं, दिव्यांग दुर्घटना एवं अन्य कारणों से भी हो सकता हैं, दिव्यांग का सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी हैं ! श्री दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति एवं पूर्व मनरेगा लोकपाल ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में दिव्यांग की संख्या गणना की गई है उस समय देश में 07 प्रकार की दिव्यांगता को मान्यता दी गई थी, दिव्यांग अधिनियम 2016 में संसोधन किया गया हैं जिसमें 07 से बढ़ा कर 21 प्रकार दिव्यांगता को शामिल करते हुए, उन्हे अधिकार प्रदान किया गया हैं ! हमारे जिले कबीरधाम में 20 हजार से अधिक दिव्यांग हैं जो नये कानून के तहत इनकी जनसंख्या और अधिक होगी, उन्हें ससक्त बनाने की आवश्यकता हैं ! डा. संजय खरसन खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी गर्भवती माताओं को सही खान पान एवं देखभाल कराने की आवश्यकता हैं, इससे बच्चा स्वस्थ रहेगें और दिव्यांगता में कमी आएगी और शासन द्वारा उनके लिए बहुत सारी ईलाज संचालित हैं जिसका लाभ लिया जा सकता हैं, उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में जांच एवं कोविंड टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया ! दिव्यांग जन फोरम के लखन निषाद, अंजोरी ध्रुर्वे, भारती साहू, दुर्गेश मरकाम ने दिव्यांग जनों के बारे में कहा कि शासन के द्वारा संचालित योजनाओं में दिव्यांग प्रमाण पत्र बन जाने के बाद उन्हें प्राथमिकता देना चाहिए, ना कि 2002 के बीपीएल की सूची का इंतजार करना चाहिए ! उमाशंकर कश्यप जिला प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता समर्थन ने दिव्यांग के शासन के द्वारा संचालित योजना के बारे में जानकारी दिया गया एवं छूटे हुए व्यक्ति को कोविंड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया, उन्होंने अफवाहों, भांति पर ना जाने के लिए कहाँ गया ! कार्यक्रम के मंच संचालन उमाशंकर कश्यप एवं लोकचंद साहू ने किया ! कार्यक्रम में रमेश सिन्हा एवं बच्चों के द्वारा छूटे हुए व्यक्ति को कोविंड टीकाकरण कराने के लिए नुक्कड़-नाटक से जागरूक किया गया ! कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक, खेल , भाषण, गीत में भाग लिया गया ! प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार दिया गया ! संस्था के द्वारा अतिथि को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया ! स्वास्थ्य विभाग लोहारा के टीम द्वारा कोविंड टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया ! कार्यक्रम में समर्थन कार्यकर्ता ओमप्रकाश बांधवे, दिव्यांग जन फोरम से चारों विकास खंड की उपस्थिति रहें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *