Wednesday, October 9

विकास खोजो अभियान के दूसरे दिन सरकंडा के शहीद मंगल सिंह नगर एवं टिकरापारा इलाके में इंदिरा नगर में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने किया पैदल भ्रमण

करोड़ों की अमृत मिशन योजना में विलंब से पेयजल आपूर्ति में बाधा सहित सड़कों के खराब होने पर नागरिक जीवन हो रहा दुष्कर – श्री अमर अग्रवाल

आज बीस दिसंबर को विकास खोजो अभियान के दूसरे दिन  पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल जी के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 35 इंदिरा नगर एवं वार्ड क्रमांक 52 शाहिद मंगल पांडे नगर में  भाजपा मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ पैदल यात्रा कर नागरिक जनों से मुलाकात की।वार्ड वासियों ने उन्हें प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभ ना दिए जाने से हो रही दिक्कतों से अवगत कराया एवं कई सरकारी योजनाओं से वंचित होने तथा
कई प्रकार की समस्याओं को साझा किया। इंदिरा नगर के अटल आवास मोहल्ले में अमर अग्रवाल जी ने कहां की 4 वर्षों में बिलासपुर में विकास के नाम पर एक ईट तक नहीं रखी गई, नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं भी मिलने बंद हो गई है।उन्होंने कहा सरकार विकास के नाम केवल कोरी घोषणाएं और झूठे वादे करने का काम कर रही है।
ततपश्चात पूर्व मंत्री व भाजपा नेता श्री अमर अग्रवाल वार्ड क्रमांक 52 सरकंडा में गायत्री मंदिर में मत्था टेककर मेन रोड होते हुए कालीघाट चौक से जबड़ा नाला से लगे इलाके में विकास खोजो अभियान यात्रा का जत्था लेकर पहुचे ,जहा उन्होंने सरकंडा इलाके में नागरिकों से भेंट कर विकास के मुद्दों पर चर्चा की । श्री अग्रवाल ने बताया भाजपा के शासनकाल में पक्की रोड बनी, 24 घँटे बिजली – पानी की सुविधा थी, प्रतिदिन साफ सफाई होती थी, वार्ड में तीन  सामुदायिक भवन बने एवं अनेक गरीब परिवारों को आशियाने के रूप में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिला।चार सालों में  साफ सफाई ठप्प हो गई है, प्रधानमंत्री आवास के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है , राशन कार्ड में चावल कम मिल रहा है , बिजली बिल अत्यधिक बढ़कर आ रहा है, मोहल्ले में अवैध दारू, गांजा बिक रहा है ,अपराध हो रहे है , पुलिस कार्यवाही नही कर रही है। सरकंडा इलाके में श्री अमर अग्रवाल ने कहा शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध रतनपुर  से 30 किलोमीटर दूर अहिरन नदी पर बांध बनाकर खूंटाघाट जलाशय द्वारा पानी लेकर फिल्टर कर उसे टैप नल के माध्यम से घरों तक पहुंचाने भाजपा शासनकाल में 301 करोड़ रु लागत से अमृत  मिशन योजना की शुरुवात की थी.इसके तहत सर्फेस वाटर का सदुपयोग से ग्राउंड लेवल वाटर को भविष्य के लिए बचाया जा सकेगा. लेकिन योजना की लेटलतीफी से आम जनता इसके फायदे से महरूम हो रही है।बिलासपुर शहर में “नौ दिन चले अढ़ाई कोस” की तर्ज पर चल रहा शहर में अमृत मिशन योजना का काम चल रहा है, 4 साल बाद भी अमृत मिशन योजना का काम पूरा नहीं हो पाया है. अमृत मिशन के तहत शहर की मुख्य मार्गों में पाइप लाइन बिछाने में ठेका फर्म की लापरवाही  से शहर के सभी सड़कों में खामियां आनी शुरू हो गई हैं।सरकंडा की निचली बस्तियों के साथ ही बंधवापारा, चौबे कॉलोनी, शिवम होम्स, जोरापारा आदि इलाको में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की समस्या के साथ जलजमाव एवं उससे पसरी गंदगी से नागरिक जीवन दूभर हो गया है। विकास खोजो अभियान के दूसरे दिन  वार्ड वासियों से आवास, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता सूची में नाम जोड़ने,सुधरवाने  के लिए भी शिविर लगाकर आवेदन भरवाये गए, जिनके समयबद्ध निराकरण हेतु संबंधित विभागों को संपर्क कर भाजपा कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया जावेगा। विकास खोजो अभियान 21 दिसंबर को वार्ड नं 13 अम्बेडकर नगर वार्ड 29 रविदास चौक करबला वार्ड,वार्ड नं 36 जलाराम मंदिर के पास ,शिवाजी  मार्ग में होगा।
आज के अभियान में प्रमुख रूप से बिलासपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत , सुरेंद्र गुंबर, उदय मजूमदार, सतीश गुप्ता, कृष्णा रजक, दीपक सिंह, शेखर पाल, वल्लभ राव, पंकज तिवारी, निम्मा जीवनानी, डीके साहू, प्रवीण तिवारी, राजेश दुसेजा, संतोष साहू, जयपाल धु्रव, कंचन दुसेजा, केतन सिंह, विवेक ताम्रकार, रामकुमार, ओंकार, गौकरण दुबे, विशाल कुलकर्णी, विश्वजीत ताम्रकार, अंचल दुबे, अभिषेक तिवारी,, रवि सिंह, अशोक राजपूत, अनीश तिवारी, विवेक शास्त्री, अनमोल तिवारी ,दुर्गेश यादव, जयश्री चौकसे रजनी यादव लोकेश्वरी राठौर, नितिन छाबड़ा, अनुज चौहान, नवीन उभरानी, विकी रजक, महर्षि बाजपेयी, देवाशीष दत्ता, विकास सलूजा एवं वार्डों के कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *