जगदलपुर। केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन की फ्लैगशिप योजना न्यूनतम साझा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक अनुभाग के छात्र-छात्राओं हेतु एक दिवसीय संकुल स्तरीय पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 19 नवंबर को किया गया। प्रतियोगिता में जगदलपुर संकुल के जगदलपुर, कोंडागांव और नारायणपुर केंद्रीय विद्यालय के प्राथमिक अनुभाग के कुल 133 विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के शैक्षणिक सदस्य एवं शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आनंद मूर्ती मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार पॉल द्वारा सभी विद्यालयों से आये प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए उनका एवं उनके अनुरक्षकों तथा निर्णायकों का स्वागत किया गया द्य इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा समस्त विजयी प्रतिभागियों को मुख्य प्राचार्य, प्रधानाध्यापक एवं निर्णायकों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए । इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय जगदलपुर को समूह नृत्य ( बालिका वर्ग), नाटक, कहानी कथन, एलोक्यूशन में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर को एकल नृत्य, ड्राइंग एवं पेंटिंग(बालक एवं बालिका), समूह गान, एकल नृत्य में प्रथम स्थान केंद्रीय विद्यालय कोंडागांव को ड्राइंग एवं पेंटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सभी केंद्रीय विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं ने पुरे दिन बहुत आनंद लिया कार्यक्रम में सफल मंच सञ्चालन श्री आशुतोष द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।