धान खरीदी शासन की प्राथमिकता, ईमानदारी से दायित्वों को निभाएं, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त – कलेक्टर

कलेक्टर श्री भोसकर की अध्यक्षता में धान उपार्जन एवं निराकरण हेतु संबंधित विभागों का बैठक सह प्रशिक्षण संपन्न
14 नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक होगी धान खरीदी, 7 से 11 नवंबर तक होगा ट्रायल रन
 

अम्बिकापुर 28 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में धान खरीदी की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री भोसकर ने कहा कि धान खरीदी का कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही ना हो, इसका कड़ाई से ध्यान रखा जाए। धान खरीदी कार्य में संलग्न सभी अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी से अपने दायित्वों को निभाएं जिससे किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी, जो 31 जनवरी 2025 तक की जाएगी। धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी अवधि, शासन द्वारा निर्धारित गुणवत्ता, समर्थन मूल्य, बायोमेट्रिक धान खरीदी, खाद्य विभाग के टोल फ्री नंबर, टोकन की जानकारी सहित समस्त जानकारी का दीवार लेखन सुनिश्चित करें। साथ ही धान खरीदी केंद्रों में स्थल की सफाई, कांटा बाट अथवा इलेक्ट्रॉनिक कांटा, कैप कवर, बरदाने की व्यवस्था, हमालों की व्यवस्था, डनेज व्यवस्था, छाया, पेयजल जैसी समस्त व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें। किसानों को धान विक्रय में किसी तरह की परेशानाओं ना हो, उनके साथ संवेदनशील रवैया रखें लेकिन कोचियों और बिचौलियों पर अपनी पैनी नजर रखें। उड़नदस्ता दल लगातार निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि जीरो शॉर्टेज हमारा लक्ष्य है। आगामी ढाई माह इसी दिशा में कार्य किया जाना है। धान खरीदी के महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही करने वालों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव ने बैठक में बताया कि 14 नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक धान खरीदी की जाएगी। इससे पूर्व 7 नवंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक उपार्जनकेंद्र में कंप्यूटरीकरण का ट्रायल रन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बायोमेट्रिक धान खरीदी के लिए सीमांत एवं लघु कृषक को अधिकतम 02  टोकन और दीर्घ कृषकों को अधिकतम 03 टोकन प्रदाय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीते धान खरीदी वर्ष में 317987 टन धान खरीदी की गई। इस वर्ष धान उपार्जन का लक्ष्य 351073 टन रखा गया है। उन्होंने बताया कि शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर समितियों में सोमवार से शुक्रवार तक धान खरीदी की जाएगी। बैठक में डीएमओ श्री अरुण विश्वकर्मा, डीएम नान श्री जेपी तिर्की, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से श्री प्रकाश गुप्ता सहित समस्त खाद्य निरीक्षक, समिति प्रबंधक और उपार्जन केंद्रों के कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना शासन की मंशा – उच्च शिक्षा सचिव प्रसन्ना आर

    रिसर्च पेपर के प्रकाशन को बढ़ावा देने, 30 नवंबर तक ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदनों को पूरा करने के दिए निर्देश अम्बिकापुर 08 नवम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के सचिव…

    विज्ञान एवं गणित प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल ऑनलाइन पंजीयन के विषय में निर्देश जारी

    अम्बिकापुर 08 नवम्बर 2024/ जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विज्ञान एवं गणित प्रोत्साहन योजना को छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है। इस संबंध में कक्षा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *