रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद, भाटापारा में अध्यक्ष पद के अविश्वास प्रस्ताव के लिये प्रमोद दुबे, सभापति-नगर पालिका निगम, रायपुर एवं पंकज शर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, रायपुर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाता है।
पर्यवेक्षक द्वय को कहा गया है कि वे निर्धारित तिथि 28 दिसंबर को भाटापारा पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं पार्टी संगठन के निर्वाचित पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर अविश्वास प्रस्ताव के विरूद्ध मतदान कराकर सफल बनाने की दिशा में समुचित कार्यवाही करें।
महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू।