
जनजातीय वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ पेसा नियम के क्रियान्वयन पर चर्चा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी जन-प्रतिनिधि मिल-जुल कर टीम बना कर पेसा नियम के क्रियान्वयन में जुट जाएँ। प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने का कार्य करें। संगोष्ठी, परिचर्चा और बैठक करके लोगों को पेसा नियम की समझाइश दें। डॉ. श्याम सिंह कुमरे, डॉ. रूप नारायण मांडवे, श्री एस.एस. मुजाल्दे, डॉ. मुकेश तिलगाम, सुश्री संघमित्रा और डॉ. आरती परस्ते उपस्थित थी।