*पेट्रोल डीजल बढ़ती कीमतों के विरुद्ध जनता काँग्रेस निकालेगी साइकिल रैली*
✍🏻रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 21 फरवरी 2021। जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए भाजपा और काँग्रेस दोनों को दोषी ठहराते हुए कहा भाजपा शासित केंद्र सरकार की अदूरदर्शिता सोच और कुनीतियों का दुष्परिणाम को आज देश की जनता भोग रही है। इसके लिए न सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि देश की मुख्य विपक्षी काँग्रेस भी जिम्मेदार है जो सरकार को घेरने में असमर्थ है। वहीं राज्य में सत्ता रूढ़ काँग्रेस भी जिम्मेदार है जो चाहे तो छत्तीसगढ़ में शराब की अपार कमाई को समायोजित कर पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी लाकर राज्य की जनता को राहत दे सकती है।
भगवानू नायक ने कहा जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तब महंगाई को लेकर भाजपा घड़ियाली आंसू बहाया करती थी और महंगाई को डायन कहा करती थी लेकिन आज वहीं महंगाई रूपी डायन आज भाजपा के लिए मुसीबत बन गई। इस प्रकार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही महंगाई को रोकने में नाकाम रही है दोनों राजनीतिक दल महंगाई रोकने में फेल हो गई है।
भगवानू नायक ने कहा यदि राज्य में जल्द ही पेट्रोल और डीजल की मूल्यों को कमी नहीं जाती है तो जनता कांग्रेस महंगाई के विरोध में जल्द ही साइकिल रैली निकाली।
भगवानू नायक ने कहा 2014 के लोकसभा चुनाव के पूर्व योग गुरु बाबा राम देव ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में 30 रुपया प्रति रुपया पेट्रोल प्राप्त करने के लिए मोदी जी को वोट देने का देश की जनता से अपील किया था जबकि मोदी राज में पेट्रोल और डीजल की मूल्य में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके लिए बाबा रामदेव को देश की जनता से माफी माँगना चाहिए