पीजी कॉलेज कांकेर का नाटक “चीख” बस्तर विवि में प्रथम

36वां अन्तर विश्वविद्यालयीन युवा-उत्सव प्रतियोगिता में शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे कांकेर के विद्यार्थी
कांकेर :- शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर में संपन्न अंतर महाविद्यालयीन युवा-उत्सव प्रतियोगिता में भानुप्रताप देव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर  की प्रस्तुति चीख नाटक को प्रथम स्थान मिला है। युवा-उत्सव के संयोजक प्रो. एन.आर. साव ने बताया है कि प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा महिला उत्पीड़न पर केंद्रित चीख नाटक को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाज में जन-जागरूकता फैलाने के दृष्टिकोण से मंचन किया गया। कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के अतिथि व्याख्याता देवेंद्र कुमार द्वारा लिखित एवं निर्देशित तथा विभागाध्यक्ष प्रो. अलका केरकट्टा के संवाद को विद्यार्थियों ने अपनी अभिनय कला से बेहतरीन प्रस्तुति दी। जिसमें कलाकार के रुप में आशा वट्टी, मीनाक्षी, करिश्मा, टिकेश्वरी, हर्षलता साहू, संदीप कुमार, उत्तम कुमार, लोकेश कुमार, गुलशन कुमार, त्रिलोचन एवं कौशल कुमार शामिल थे। विदित हो कि ये कलाकार चीख नाटक के माध्यम से दिनांक 6 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, सतना (मध्यप्रदेश) में आयोजित 36वां अन्तर विश्वविद्यालयीन युवा-उत्सव प्रतियोगिता में शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अलावा उक्त प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रश्नमंच में प्रदीप मंडल, दीपेश सिन्हा, बुधराम, समूह नृत्य में शैलेंद्र वट्टी तथा साथी एवं  वाद-विवाद (विपक्ष) में सोसन ठाकुर ने  प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम, युवा-उत्सव के संयोजक प्रो. एन.आर. साव, बस्तर विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. आनंदमूर्ति मिश्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डी.एल. पटेल, डॉ. व्ही.के. रामटेके, प्रो. पी.एस. गौर, डॉ. लक्ष्मी लेकाम, डॉ. एल.आर. सिन्हा, डॉ. एस.आर बंजारे, डॉ. बसंत नाग, प्रो.सुमिता पाण्डेय, प्रो. आशीष नेताम आदि ने बधाई दी है।
  • Related Posts

    भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा प्रशिक्षण

    जगदलपुर । भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती 2024 का लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण पुरूष उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 से 12 दिसम्बर तक रायगढ़ स्टेडियम रायगढ़ में आयोजित…

    बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड महाविद्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर की होगी स्थापना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार में आयोजित विकास कार्यों के भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा 60 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत के अनेक विकास कार्यों का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *