
New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता के बाद पहली बार सीमा सड़क संगठन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले के सबसे दूरस्थ स्थानों में से एक हुरी की ओर जाने वाली 278 किलोमीटर लंबी हापोली-सरली-हुरी सड़क की ब्लैकटॉपिग करने के कार्य की सराहना की है।
सीमा सड़क संगठन के ट्वीटस की श्रृंखला को साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“सराहनीय उपलब्धि!”