
उन्होंने डिजिटल भुगतान को अपनाने के लिए देशवासियों की सराहना की
नई दिल्ली (IMNB). प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल भुगतान को अपनाने के लिए देशवासियों की सराहना की है क्योंकि भारत ने दिसंबर 2022 में 12.8 लाख करोड़ रुपये के 782 करोड़ यूपीआई लेनदेन की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है।
एक फिनटेक विशेषज्ञ के ट्वीट थ्रेड को साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“जिस तरह से आप लोगों ने यूपीआई की लोकप्रियता बढ़ाई है, वह मुझे अच्छा लगा। मैं डिजिटल भुगतान को अपनाने के लिए अपने देशवासियों की सराहना करता हूं! उन्होंने तकनीक और नवाचार के प्रति उल्लेखनीय अनुकूलता दिखाई है।