Friday, September 20

प्रधानमंत्री ने गीता जयंती पर लोगों को बधाई दी

नई दिल्ली (IMNB). प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गीता जयंती के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा:

“भारतामृत सर्वस्वं विष्णोर्वक्त्राद्विनिः सृतम्।

गीता गंगोदकं पीत्वा पुनर्जन्म न विद्यते।।

सभी देशवासियों को गीता जयंती की अनंत शुभकामनाएं। श्रीमद्भगवद्गीता सदियों से मानवता का मार्गदर्शन करती आई है। अध्यात्म और जीवन-दर्शन से जुड़ा यह महान ग्रंथ हर युग में पथ प्रदर्शक बना रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *