
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर थे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने पीएम की अगवानी की। स्वागत करने वालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, काशी क्षेत्र के प्रभारी सुब्रत पाठक, मछली शहर सांसद बीपी सरोज, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, 39 जीटीसी कमांडेंट अनुज गुप्ता मौजूद शामिल रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से 10 मिनट पहले 9:35 पर काशी पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने पीएम की अगवानी की। स्वागत करने वालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, काशी क्षेत्र के प्रभारी सुब्रत पाठक, मछली शहर सांसद बीपी सरोज, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, 39 जीटीसी कमांडेंट अनुज गुप्ता मौजूद शामिल रहे।
शाम को दिल्ली जाने के लिए पीएम 4:14 मिनट पर एयरपोर्ट पहुंचे और 4:30 पर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पीएम के जाने के बाद सीएम 4:43 पर लखनऊ के लिए रवाना हुए। पीएम ने एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत की। उधर पुलिस लाइन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम की अगवानी की।

वाराणसी में पीएम मोदी की जनसभा – फोटो : अमर उजाला