
आज पीएम नरेंद्र मोदी का संसद में भाषण होने जा रहा है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस भाषण में राहुल गांधी को अपने ही अंदाज में जवाब दे सकते हैं। आइए जानते हैं, क्या हैं आज के बड़े अपडेट्स…
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने राहुल गांधी पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपुष्ट और मानहानि वाले आरोप लगाने की बात कही है और माफी की मांग की है।
भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाकर राहुल गांधी के खिलाफ ऐक्शन लेना चाहिए। उन्होंने लोकसभा स्पीकर से कांग्रेस सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीएम नरेंद्र मोदी आज संसद में भाषण देंगे। इस दौरान वह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जवाब दे सकते हैं। मंगलवार को राहुल गांधी ने अपने भाषण में मोदी सरकार और अडानी के रिश्तों पर हमला बोला था।