
उत्तर बस्तर कांकेर 16 फरवरी 2023 ः- शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने आज जिले के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का बैठक लेकर सहयोग करने का अपील किया। उन्होंने किसी भी राजनैतिक दल के जुलूस, रैली, सभा करने से पहले सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इसकी सूचना देने के लिए अपील किया गया। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि जिनकी आयु अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष पूर्ण होने वाला है, उन्हें मतदाता सूची में नाम जूडवाने के लिए प्रेरित करें, जिससे आगामी निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा तथा नये मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित नहीं रहेंगे। जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र के मतदान केन्द्रों को स्थानांतरित करने के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा सुझाव भी दिये गये। पुलिस अधीक्षक ने राजनैतिक दलों के द्वारा जुलूस, रैली, सभा करने से पहले इसकी जानकारी पुलिस विभाग को अवगत कराने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से हेमलाल मरकाम, धनश्याम जुर्री, पुरूषोत्तम सेन, बहुजन समाज पर्टी से अमोल बेदलकर, भारतीय जनता पार्टी से राजेन्द्र गौर, विजय मण्डावी, सीपीएम से नजीब कुरैशी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से तरेन्द्र भण्डारी, चमन साहू, महेन्द्र यादव, यासीन करानी, अजय भासवानी और आम आदमी पार्टी से दीपक कोड़ोपी सहित एसडीएम धनंजय नेताम उपस्थित थे।