
केंद्रीय मंत्री के बस्तर पर टारगेट किलिंग वाले बयान पर कहा पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, इस विषय को लेकर कल हंगामा हुआ. बस्तर में टारगेट करके एक नहीं दो नहीं एक महीने के अंदर हमारे 4 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, जिलाध्यक्ष मंडल और उपाध्यक्ष की हत्या हुई है. टारगेट किलिंग इसलिए कहा जा रहा है कि, बस्तर में दहशत का वातावरण तैयार कराना चाहते हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ना चाह रहें है. भाजपा डरने वाली नहीं है, हमारे कार्यकर्ता तो दुखी जरूर हैं, लेकिन उनके अंदर आक्रोश है.