केशकाल । केशकाल से सटे हुए ग्राम गौरगांव मे बुधवार को नवनिर्मित शितला मंदिर मे पूरे भक्तिभाव से पूजन हवन किया गया जिसमे गौरगांव चिखलाडिह के सभी ग्रामवासी सहभागी बने ।
केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम भी इस अवसर पर पंहुचकर सहभागी बनकर ग्रामवासियों को बधाई देते शुभकामना व्यक्त किया ।
उल्लेखनिय है कि संतराम नेताम के लिए शितला मंदिर निर्माण के लिए अपने मद से 3लाख रूपया प्रदान किया था जिसमे ग्रामवासियों ने द्रव्य दान श्रम दान किया जिसकी बदौलत भव्य मंदिर का निर्मांण संभव हो पाया ।
*हर संभव सहयोग प्रदान करने का दिया दिलाशा*– मंदिर लोकार्पंण अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए विधान सभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने मंदिर निर्मांण की तारीफ करते हुए मंदिर का जिस तरह से सुंदर निर्माण किया गया है वह गांव के आप सभी के समर्पंण भाव को प्रदर्शित कर रहा है । समर्पित भावना और सुंदर सोच से ही सुंदर निर्मांण संभव हो पाता है । संतराम नेताम ने ग्रामवासियों तथा ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामवासियों के सुविधा एवं ग्राम विकास के लिए रखे गये मांगो को पूरा कराने की कोशीश करते यह दिलाशा दिया की मै आप सबके सुख दुख मे सहभागी बनने और गांव के विकास के लिए हमेशा हर संभव सहयोग प्रदान करता रहूंगा । सभा को छत्तीसगढ उर्दू अकादमी के सदस्य सगीर अहमद कुरैशी एवं पूर्व जनपद सदस्य कृष्णदत्त उपाध्याय ने भी संबोधित किया वंही ग्राम प्रमुख व पूर्व सरपंच नंदलाल सिन्हा ने स्वागत भाषंण देते हुए अतिथियों का स्वागत किया और गांव के बारे में मंदिर निर्मांण के बारे में जानकारी दिया ।
*गुरूवार को माता पंहुचानी शुक्रवार को होगा वार्षिक मेला*–
ग्राम गौरगांव के ग्राम पटेल एवं समस्त कार्यक्रम सहित मंच के मुख्य संचालक गुप्तेश्वर बघेल ने प्रभावी संचालन करते जानकारी दिया कि गुरूवार को मां शितला का पंहुचानी होगा और शुक्रवार को परंपरानुसार गांव का वार्षिक मेला होगा ।
कार्यक्रम में केशकाल नगरपंचायत पार्षद पार्षद पंकज सिन्हा सरपंच -रतनी मरकाम ,उपसरपंच- कोरगांव उपसरपंच नरेंद्र जैन पोकराज सिन्हा तथा गांव के शितला पुजारी-अयोध्याप्रसाद और विवेक शोरी गायता, नंदलाल सिन्हा,बसमन, देवीलाल, दशरथ,रतनी मरकाम सरपंच,पोकराज सिन्हा उपसरपंच,मुरहाराम, मंशाराम सलाम,सुकमन,श्रवण नेताम, हेमलाल कावडे,यादप्रसाद सिन्हा, राधेलाल सलाम, कथाराम शोरी,प्रेमलाल माला, भीखम सूर्यवंशी,श्रवण मरकाम, प्रभु नेताम, गोपाल लाडिया, अमरसिंह शोरी, राधेलाल नेताम,संतोष,बुधमल,मुकेश,रोशन, कमलेश, कुमारी भावना,इन्दू, अंकिता,सुमन, प्रीति, अनामिका,मंजू,अवंति आदि उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।