भिलाई – शहर के बाद अब गांव गांव में देहदान के माध्यम से मानवता की भलाई की अलग जग रही है ! भिलाई की समाजिक संस्था प्रनाम की मुहिम से बालोद जिले के गौरव ग्राम निपानी के 6 प्रबुद्ध जनों में दिनाराम साहू और उनकी पत्नी सोनबती साहू,कार्तिक राम कुर्रे और उनकी पत्नी सफुरा बाई कुर्रे के अलावा डोमार सिंह साहू और हलालखोर साहू ने
एक साथ देहदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है ! इस पुनीत कार्य के लिए प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी ने ग्राम निपानी जाकर की गई काउंसलिंग की गई ! देहदान करने वाले निपानी के अभी 6 ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया
मानवता की भलाई के लिए प्रनाम के माध्यम से देहदान की इस नेक पहल में बीएसपी कर्मी भरत लाल साहू और प्रदीप कुमार खापरे,हरेंद्र शर्मा ने भी काउंसलिंग के दौरान विशेष सहभागिता प्रदान की !
इस दौरान उपस्थित ओन्ली प्रभु जनों में ढाल सिंह साहू, बलिराम जांगड़े भागीरथी साहू, नंदकुमार साहू, बिसहुआ राम साह, रामाधीन साहू ने देहदानियों का पुष्पमाला से विशेष सम्मान किया !मानवसेवी संस्था प्रनाम का हेल्पलाइन नंबर है 94792 73500 !